सुमेरपुर(पाली) संकट के समय सजगता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी जनहानि को टाल दिया। बुधवार रात करीब तीन बजे सुमेरपुर के निकट नेशनल हाइवे पर गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक में आई अचानक तकनीकी खराबी से उत्पन्न हुए खतरे को नगरपालिका सुमेरपुर की फायरमैन टीम ने सूझबूझ और बहादुरी से नियंत्रित कर लिया। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे सांडेराव पुलिस थाने के समीप एक गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक में हादसे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे आस-पास के क्षेत्र में बड़ा विस्फोट या जनहानि की संभावना बन गई थी।घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका सुमेरपुर के अग्निशमन दल के फायरमैन संजीव कुमार, नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार और भगवान मीणा बिना देर किए मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूर्ण अनुशासन, सजगता और अनुभव का परिचय देते हुए ट्रक की स्थिति को नियंत्रित किया और संभावित खतरे को टालते हुए ट्रक को सुरक्षित रूप से हटा दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

इस दौरान मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बाली ने नगरपालिका दल के इन कर्मियों की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित निर्णय क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “नगरपालिका सुमेरपुर के फायर कर्मियों ने जिस सूझबूझ से कार्य किया है, उससे न केवल सुरक्षा सुनिश्चित हुई है बल्कि प्रशासनिक टीम के प्रति जनता का विश्वास भी और मजबूत हुआ है।”नगरपालिका सुमेरपुर प्रशासन ने भी इन कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हमारी टीम न केवल नियमित विकास और सफाई कार्यों में तत्पर है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति, सुरक्षा या जीवन रक्षा से जुड़े दायित्वों को निभाने के लिए भी हरदम तैयार रहती है।” नगरपालिका प्रशासन ने यह भी बताया कि कर्मचारियों को समय-समय पर आपातकालीन प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देकर स्थिति को संभाल सकें। नगरपालिका मंडल सुमेरपुर प्रशासक ने अपने कर्मठ फायरमैनों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “संजीव कुमार, नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार और भगवान मीणा जैसे कर्मी नगरपालिका की रीढ़ हैं — उनकी तत्परता और साहस से यह साबित होता है कि जब प्रशासन और नागरिक मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी विपत्ति बड़ी नहीं होती।”







