सुमेरपुर(पाली) राज्य सरकार की “सेवा ही संकल्प” भावना को धरातल पर उतारते हुए कल गुरुवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरटा और सलोदरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों शिविरों में विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर कार्यों की जानकारी ली और आमजन से संवाद करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करें और किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रखें। मंत्री कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब सीधे जनता के दरवाजे तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा शिविर केवल योजनाओं के प्रचार का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समस्याओं के समाधान का वास्तविक मंच बन चुके हैं। “कई बार आमजन को छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, इसलिए सरकार ने सभी विभागों को एक ही मंच पर लाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की है।” – कुमावत

जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण
ग्राम सलोदरिया में मंत्री कुमावत ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन 75,000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और सामग्री की जांच की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
16 विभाग एक मंच पर
मंत्री ने बताया कि इन सेवा शिविरों में 16 विभागों को शामिल किया गया है, जिनमें राजस्व, कृषि, पशुपालन, जलदाय, समाज कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमुख हैं। अधिकारी न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं बल्कि लंबित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण भी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े नामांतरण, नाम शुद्धिकरण, बंटवारा विवाद जैसे वर्षों से लंबित कार्य अब इन शिविरों में निपटाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिल रही है।

मंगल पशु बीमा योजना पर विशेष जोर
कुमावत ने ग्रामीणों और पशुपालकों से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह योजना पशुपालकों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगी। शिविर के दौरान उन्होंने पशुपालकों को बीमा पॉलिसियाँ और आवासीय पट्टे भी वितरित किए।
मंत्री ने कहा – “जनसेवा ही सरकार का लक्ष्य”
कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इन शिविरों के माध्यम से न केवल सरकारी योजनाएँ जनता तक पहुँच रही हैं, बल्कि जनता का विश्वास भी शासन से सीधे जुड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आस-पास के जरूरतमंदों को शिविरों तक लेकर आएं ताकि वे भी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

शिविरों में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस अवसर पर गजेन्द्रसिंह सरपंच कोरटा, पूनमसिंह परमार जिला उपाध्यक्ष, जोगाराम रोहिन, शेरसिंह उप सरपंच कोरटा, परबतसिंह राणावत सरपंच सलोदरिया, दुदाराम माली उप सरपंच, महेंद्रसिंह, कालूराम कुम्हार उपखण्ड अधिकारी, प्रमोद दवे विकास अधिकारी पंचायत समिति, दिनेश आचार्य तहसीलदार, खेमराज बेरवा सहायक अभियंता जलदाय विभाग सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।







