best news portal development company in india

उपजिला अस्पताल की ज़मीन पर सियासी संग्राम! जाखानगर हाईवे पर अस्पताल नहीं चलेगा-कांग्रेस का ऐलान”

SHARE:

सुमेरपुर (पाली) उपजिला अस्पताल की भूमि आवंटन के मामले में केबिनेट मंत्री पर हमलावर हुई कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे पर विरोध जता रही है। आज साेमवार काे पुनः इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओ ने उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर भूमि आवंटन शहर के करीब अन्यत्र जगह करने की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी मेवाडा ने कहा कि उपजिला अस्पताल के लिए जाखानगर से गुजरते हाईवे के पास भूमि का आवंटन किया गया है वो पूरी तरह से गलत है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में आमजन में भारी रोष है। कांग्रेस पार्टी आमजन के हित में लगातार भूमि आवंटन की जगह शहर के करीब अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने को लेकर लगातार अपना विरोध जता रहे है लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन और कैबिनेट मंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए है। इन्हें आमजन को होने वाली असुविधा से कोई मतलब नहीं है, लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी अपना विरोध तेज करेगी। युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन ने अपना हठ त्यागकर आमजन के हित में उपजिला अस्पताल की जगह शिफ्ट नहीं की तो इसे लेकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके बावजूद भी अगर उसी जगह पर उपजिला अस्पताल के निर्माण का प्रयास किया तो हम पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा के नेतृत्व में जाख़ानगर हाईवे पर भूमि पूजन नहीं होने देंगे व कैबिनेट मंत्री को काले झंडे दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब कांग्रेस पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा,वरिष्ठ कांग्रेसी जय सिंह सोकड़ा,नेता प्रतिपक्ष चतराराम मेघवाल,मुकेश बारोलिया,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह जाखोड़ा,नगर उपाध्यक्ष शैतान कुमार,हरीश मीणा बाला,युका प्रदेश महासचिव डूंगरदास वैष्णव,युका जिला उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल,पार्षद नरेश कुमावत,भरत बोराणा,कैलाश गोयल,नगर महासचिव लखन मीणा,उपाध्यक्ष कमलेश चोहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें