best news portal development company in india

सारंग गरबा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, युवा एकता मंच ने दिया भारतीय संस्कृति का संदेश

SHARE:

5000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा, अनुशासन और संस्कृति का रहा संगम

सुमेरपुर(पाली) युवा एकता मंच सुमेरपुर-शिवगंज द्वारा शनिवार रात में नगर के टाउन हॉल में आयोजित भव्य “सारंग गरबा महोत्सव” में नगरवासियों का उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने भारत माता व नेता सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न इस आयोजन में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम संयोजक अरुण देवड़ा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से करीब 100 कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारियों में जुटे थे, जिनकी मेहनत से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। लगभग 5000 से अधिक लोगों ने गरबा में भाग लिया और पूरा कार्यक्रम अनुशासनपूर्वक संपन्न हुआ। विशाल बोराणा ने बताया कि स्थल को भगवे झंडों, अखंड भारत मानचित्र, सुभाषचंद्र बोस के प्रेरक संदेशों और राष्ट्रभक्ति के पोस्टरों से सजाया गया था। कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत, लाइटिंग और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहे। मंच यशपाल माली के अनुसार, आयोजन स्थल पर विशेष सुरक्षा दल तैनात किया गया था जिसने पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। संयोजक सुमित अग्रवाल ने बताया कि युवा एकता मंच समाजसेवा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, युवाओं में राष्ट्रजागरण, छात्र हित और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में सक्रिय है। मंच एक गैर-राजनीतिक संगठन के रूप में युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है। कार्यक्रम के समापन पर सह संयोजक गुलाब परमार ने चिकित्सा विभाग, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं, सोशल मीडिया टीम, भामाशाहों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णपाल सिंह राठौड़ (सुमेरपुर अध्यक्ष) और प्रदीप प्रजापत (शिवगंज अध्यक्ष) ने की, जबकि मुख्य अतिथि मुपुब मेहता रहे। आयोजन को सफल बनाने में अरुण देवड़ा, सुमित अग्रवाल, गुलाब परमार, यशपाल माली, विशाल बोराणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें