सुमेरपुर उपखण्ड कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक, जल वितरण योजना पर होगा निर्णय
सुमेरपुर(पाली) सिंचाई की क्षमता 2500 एकड़ से कम रखने वाले खिवांदी बांकली बाँध क्षेत्र में इस वर्ष उपलब्ध जल से रबी फसल की सिंचाई के लिए जल वितरण योजना तैयार करने के उद्देश्य से कल 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सहायक अभियंता, जवाई नहर उपखण्ड सुमेरपुर के अध्यक्षता में उनके कार्यालय परिसर में आयोजित होगी। सहायक अभियंता ने बताया कि बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जिसमें जल वितरण की रूपरेखा एवं प्राथमिकताएँ तय की जाएंगी। बैठक में यह भी चर्चा की जाएगी कि सीमित जल उपलब्धता के चलते किस तरह किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाया जा सके। इस बैठक में अधिशासी अभियंता जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर, तहसीलदार सुमेरपुर, अध्यक्ष इन्द्र सिंह सिद्धावत डिंकोली बाँध, विकास अधिकारी सुमेरपुर, अभियंता प्रधान जवाई परियोजना, सरपंच ग्राम पंचायत डिंकोली व बदूपुरा, तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सहायक अभियंता ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है, ताकि जल वितरण से जुड़ी योजना को समय पर लागू किया जा सके।







