सुमेरपुर (पाली) राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा ने सुमेरपुर उपखंड के तख्तगढ में नवसृजित सहायक अभियंता कार्यालय के लिए सहायक अभियंता की नियुक्ति कर दी है। खेमराज बैरवा सुमेरपुर को सुमेरपुर क्षेत्र के साथ तखतगढ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस नवसृजित सहायक अभियंता कार्यालय के लिए पीएचईडी के संयुक्त शासन सचिव-प्रथम प्रवीण कुमार लेखरा ने सहायक अभियंता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद नवसृजित किया है। इसके अलावा दो कनिष्ठ अभियंता के दो पदों को समायोजित किया है। तखतगढ़ के सहायक अभियंता कार्यालय के विभिन्न पदों की स्वीकृति दी है। इस सहायक अभियंता के अधीन कनिष्ठ अभियंता तखतगढ़ का कार्यक्षेत्र तखतगढ़ शहर, ग्राम पंचायत बसंत, गोगरा, कोसेलाव, पावा तथा कनिष्ठ अभियंता ढोला का कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत अनोपपुरा, चाणोद, धणा, ढोला जागीर, लापोद, बालराई्, साकदडा रहेगी। गौरतलब है कि पूर्व में तखतगढ़ शहर में पीएचईडी कार्यालय की मॉनिटरिंग नगरपालिका तखतगढ़ के अधीन था और अन्य ग्रामीण क्षेत्र सुमेरपुर सहायक अभियता पीएचईडी के अधीन था। इस कारण क्षेत्र में पानी की सप्लाई और मॉनिटरिंग में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। इस समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री जोराराम कुमावत ने बजट घोषणा में तखतगढ़ में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय स्वीकृत करवाया। जिसके अनुसरण में आज विभिन्न पदों की स्वीकृति हुई है। जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा।नवसृजित सहायक अभियंता कार्यालय, तख्तगढ़ के लिए स्टाफ के पद सृजित कर नियुक्तियां प्रदान करने पर स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार जताया है। वही तखतगढ़ में सहायक अभियंता कार्यालय के लिए विभिन्न पदों की स्वीकृति पर तखतगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, मंडल अध्यक्ष पारस घांची, बांकली मंडल अध्यक्ष हनवंत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह बिठिया, सांडेराव मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा, मुकेश मोदी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि महिराज सिंह चाणोद, दिनेश कुमावत, कैलाश कुमावत, राजेश कुमावत, वगताराम देवासी, देवाराम चौधरी, वीणा रावल, नरसाराम सहित विभिन्न गांवों के सरपंचगण, उपसरपंचगण, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।







