सुमेरपुर (पाली) युवा एकता मंच के यशपाल माली ने बताया कि युवा एकता मंच सुमेरपुर शिवगंज द्वारा शनिवार 11 अक्टूम्बर को रात्रि 7 से 12 बजे तक भव्य सारंग गरबा महोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर युवा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में शहर के टाउन हॉल में आज शाम 4 बजे बैठक सम्पन्न हुई। अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरे कार्य की व्यवस्था की वितरण की तथा पूरे कार्यक्रम के लिए निशुल्क pass वितरण किये। इसमें तय किया गया कि बिना pass किसी भी व्यक्ति को इस कार्यक्रम में अनुमति नही रहेगी साथ ही गैर हिन्दू ,गैर सनातनी लोगो का भी प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाहर से 30 महिला पुरुष बाउंसरों को बुलाया गया है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंग गरबा महोत्सव ऐतिहासिक रहेगा। मंच के प्रदीप प्रजापत ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में लाइटिंग तथा आतिशबाजी मुख्य रूप से देखने का केंद्र रहेगा साथ ही पूरे कार्यक्रम के लिए मंच 100 कार्यकर्ता सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे। मंच के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा एकता मंच सुमेरपुर शिवगंज द्वारा पर्यावरण, महिला सहशक्तिकरण, युवाओ में जागरूकता, राष्ट्र हित ओर हिंदू हित को लेकर लगतार कार्य किया जाता है। इस तरह सांस्कृतिक गतिविधि के तहत भव्य गरबा महोसत्व करवाया जाता है। जो पूर्ण रूप से निःशुल्क pass वितरण करवाया जाता है। तमाम व्यवस्था मंच समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से करवाता है। कार्यक्रम सयोंजक अरुण देवड़ा ओर सयोंजक गुलाब परमार, सुमित अग्रवाल लगातर कार्यक्रम स्थल का निरक्षण कर व्यवस्था सही कर रहे है। सारंग गरबा महोत्सव को भव्य रूप देने में श्रवण कुमावत, अनीश माली, मुपुब मेहता, विशाल बोराना, विनोद प्रजापत, हर्ष प्रजापत, पार्षद गोविंद कुमावत, मनीषा परमार, तरुण परमार, लक्ष्मण कुमार, रवि कुमार, महेंद्र मीना, भरत सेन, किशनलाल, यशपाल, प्रिंस भाटी, प्रदीप कुमार, मोनिश शर्मा, अजय रावल, मोहनलाल, किशन, राकेश, राजू, राहुल, ध्रुव, तविश, पीयूषपाल सिंह, अरविंद, रवीन्द्र कुमार, प्रवीण, मुकेश कुमार, मयूर, गोविंद, लक्ष्मण, संदीप, विवेक, हिमांशु, मयूर, नरेश कुमावत, नितिन सुथार, दिनेश माधव, दिनेश सुथार, वर्मन, कैलाश, लक्ष्य, संजय सुथार, सिद्धार्थ, युवराज, महेश, कपिल, रमेश, दीक्षित, रोहन, अंकित, तरुण, सरोज कुमारी , रिया परिहार, मनीषा, कुसुम सिंह, संजना परिहार, इंद्र कुमारी, सुहाना तरुण कंवर, सोनू कुमारी, वंदना कुमारी, हेम कंवर, ललिता, फैंसी, खुशी कंवर, कोमल, दिव्या, मोनिका, वर्षा, आशिका, रेणुका, पूनम भाटी, वंशिका, वाणी, खुशी वैष्णव, रक्षा, खुशबू, हेमलता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।







