best news portal development company in india

सलोदरिया गोलियों की गूंज से दहला – पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, आरोपी को धर दबोचा,महज कुछ घंटों में गठित विशेष टीम ने किया खुलासा, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद

SHARE:

सुमेरपुर। ग्राम सलोदरिया में कल रविवार देर शाम हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा, वृताधिकारी सुमेरपुर जितेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी सुमेरपुर सदर भगाराम, थानाधिकारी सुमेरपुर रविन्द्रसिंह खिंची, थानाधिकारी तखतगढ़ प्रवीण कुमार तथा साइबर सैल पाली से गौतम आचार्य की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक सिधू स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का गहन निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।

पुलिस का त्वरित एक्शन

पुलिस टीम ने मुखबिरों व आसूचना तंत्र की मदद से फायरिंग की घटना में शामिल आरोपी राजवर्धनसिंह को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और एक फायर किया हुआ कारतूस बरामद किया गया। इस पर प्रकरण संख्या 180/2025 दर्ज कर आरोपी को धारा 109(1) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

घायल की हालत नाजुक

घटना के बाद मजरूब पुष्पेन्द्रसिंह राजपूत निवासी आमलिया को गंभीर हालत में सुमेरपुर के महावीर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम.डी.एम. अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वारदात का कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजवर्धनसिंह ने अपने कब्जे में रखी पिस्टल से फायर कर पुष्पेन्द्रसिंह को घायल किया। घटना को लेकर अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें