best news portal development company in india

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने ग्राम पंचायत डरी के अनेक विकास कार्यों का किया लोकार्पण,दो स्कूलों के टीन शैड भी किए लोकार्पित 

SHARE:

डरी (पाली) राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले के प्रवास के दौरान आज शनिवार को भी अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने अपने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डरी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत समिति मद से स्वीकृत ग्राम पंचायत डरी के गांव जबरगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड व विधायक मद से स्वीकृत राशि से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए टीन शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने गोदावास में ही पंचायत समिति मद में स्वीकृत राशि से बने तालाब घाट का भी लोकार्पण किया।

04 करोड़ 75 लाख की सड़कों के लोकार्पण से संजीवन होगा सुलभ

मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 में स्वीकृत 225 लाख रुपए की लागत से भांवरी से गोदावास तक पांच किमी. लंबी सड़क, इसी बजट वर्ष में डेढ करोड़ रुपए की लागत से डरी से गोदावास तक तीन किमी. लंबी सड़क का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 में स्वीकृत 75 लाख रुपए की राशि से डरी से मणिहारी तक 1.38 किमी. लंबी निर्मित सड़क का लोकार्पण किया।

कुमावत ने सादलींगजी नाडा में जल संरक्षण के लिए पंचायत समिति मद से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन लोकार्पण समारोह में पहुंचने पर मंत्री कुमावत का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के कारण अब विकास कार्यों में गति आ चुकी है।  कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देश-प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। यही कारण है कि पहले स्थानीय विधायक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व निर्माण को लेकर बार-बार प्रस्ताव भेजते रहते थे और स्वीकृति नहीं मिलती थी। मगर अब भाजपा की सरकार में ऐसा नहीं है। अब अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त बजट स्वीकृत कर दिया है। ऐसा होने से बारिश का दौर थमते हुए सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। स्थानीय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरस्त किया जाए।  कुमावत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के विद्यार्थियों, ग्रामीणजनों और आमजन को सीधे लाभ मिलेगा। शिक्षा, जल संरक्षण और बेहतर सड़क सुविधाओं के माध्यम से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

सड़क के पेचवर्क कार्य का औचक निरीक्षण 

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के हो रहे पेचवर्क कार्यो का भी आज शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने गोदावास-कुलथाना रोड के बीच चले रहे सड़क के पेचवर्क का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कार्मिकों तथा अधिकारियों को भी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रमों में ये रहे मौजूद 

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, पूर्व सरपंच वींजाराम कुमावत, सरपंच नारायण देवासी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें