best news portal development company in india

सेवा शिविर में देरी से पहुंचने पर कैंप प्रभारी को कैबिनेट मंत्री ने लगाई फटकार,एसडीएम ने लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर थमाया नोटिस 

SHARE:

डरी (पाली) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेशभर में चले रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में भी डयूटी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने वाले अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही वाक्या पाली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डरी में आज शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में देखने को मिला। जब राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत निरीक्षण करने पहुंचे। शिविर में कैबिनेट मंत्री सुबह करीब 10:30 बजे ही शिविर में पहुंच गए मगर शिविर प्रभारी व पाली पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद नहीं मिले। मंत्री के पहुंचने से करीब 15 मिनट बाद लगभग पौने 11 बजे सुरेंद्र सिंह पहुंचे तो उन्हें जमकर लताड़ा और जिला कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने सुरेंद्र सिंह को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके परिवादों का मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया।

कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप इन ग्रामीण सेवा शिविरों का मुख्य उदेश्य ही आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर त्वरित राहत देना है। ऐसे में आम नागरिकों को किसी अधिकारी की वजह से समस्या हो वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविरों में आम नागरिक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को इन शिविरों तक लाएं। जिससे उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कुमावत ने कहा कि इन सेवा शिविरों में 16 विभागों से सम्बंधित अधिकारी आमजन की लंबित समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर और एक ही स्थान पर सभी विभाग समन्वय के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े कार्य जैसे नाम शुद्धिकरण, नामांतरण, बंटवारा विवाद आदि काम वर्षों से अटके हुए हैं। जिनका त्वरित निस्तारण इन शिविरों में हो रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री  कुमावत ने पशुपालकों को मंगल पशु बीमा योजना की पॉलिसी, आवासीय पटटों का भी वितरण किया।

इस मौके पर एसडीएम, पाली विमलेंद्र राणावत, तहसीलदार कलपेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष जब्बर सिंह, उप सरपंच किशन सिंह, पूर्व सरपंच प्रियव्रत सिंह आदि मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें