सुमेरपुर(पाली) पशुपालन गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले के प्रवास के दौरान कल शनिवार 4 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान जोराराम कुमावत सुबह 8:30 बजे भावनगर में आयोजित मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद डरी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में प्रातः 10:30 बजे जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा कुमावत ग्राम सिंदरू की आईटीआई कॉलेज के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सिंदरू के बाद मंत्री कुमावत जवाई बाँध में जवाई जल वितरण की अपराह 3 बजे होने वाली बैठक में भी उपस्थित रहेंगे। जहां किसानों को सिंचाई के लिए दिए जाने वाले जल वितरण का निर्णय लिया जाएगा।







