best news portal development company in india

सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने जवाई बांध स्टेशन कि समस्याओ को लेकर सांसद पीपी चौधरी से की चर्चा

SHARE:

सुमेरपुर(पाली) सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान का विशेष प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पोपट लाल जैन के सान्निध्य मे आज पाली सांसद पीपी चौधरी के जोधपुर आवास पर आत्मीयता से भेट कर स्वागत अभिन्दन किया एवं हड़पसर पुणे एक्सप्रेस प्रतिदिन के साथ दो स्पेशल ट्रेन ठहराव एवं अमृत भारत योजना मे जवाई बांध स्टेशन क़ो शामिल करने पर सांसद चौधरी का समिति की और से आभार प्रकट किया गया एवं समिति द्वारा जवाई बांध रेलवे ओवर ब्रिज पर यात्री वाहनों के आवागमन के लिए लाइट एवं ब्रिज के दोनों साइड सर्विस रोड की मांग की जिससे यात्रियों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटको को आवगमन बेहतरीन सुविधा मील सके। जवाई बांध स्टेशन की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। इस मोके पर संस्थान कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, मिडिया प्रवक्ता गिरीश राठी, सलाहकार समिति के जोधाराज देवड़ा एवं प्रकाश कुमावत आदि मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें