साण्डेराव(पाली) साण्डेराव कस्बे में बिराजित शक्तिपीठ अम्बिका माता मंदिर पर दस दिन से चल रहे शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान आज बुधवार को शोभायात्रा और ज्वारा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुए। इससे पहले हुए रात्रि जागरण पर पुजारियों द्वारा माताजी को विशेष शृंगार धराया और पूजा अर्चना के साथ अर्द्ध रात्रि में महाआरती के बाद माताजी को छप्पन भोग लगाया गया। ज्वारा विसर्जन मे श्रद्धालुओ का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अम्बिका मंदिर परिसर में हवन अनुष्ठान शुरू हुआ। उसके बाद बुधवार देर शाम को ज्वारा विसर्जन को लेकर गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे युवा महावीर मेवाड़ा ध्वजा निशान लेकर चल रहे थे उनके पीछे नंगार खाना, घोड़े ओर ऊंट के साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर विभिन्न समाज की शामिल महिला पुरूष,युवक युवतियां माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में बैंड की सुर मधुर माता के भजनों गीतों पर महिलाए एवं पुरुष नाचते गाते चल रहे थे।

शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए तलाई पहुंची। जहां विधि-विधान से ज्वारा विसर्जन के साथ सरोवर स्नान कराया गया। माताजी को सरवर स्नान कराने के बाद आने वाले वर्ष के लिए गांव में पशुओं एवं लोगों में कोई बीमारी नहीं हो एवं अगले वर्ष अच्छी बारिश हो फसलों में कोई नुकसान ना हो एसी मन्नत के साथ श्रद्धालुओं ने माताजी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद तलाई से पुन: शोभायात्रा पुन: मंदिर पहुंची। जहां माताजी की आरती कर महा प्रसादी के साथ महोत्सव का समापन हुआ।







