साण्डेराव (पाली) उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे सहित आस-पास ग्रामीण अंचलों में आद्य शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रा के अंतिम दिन नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना के लिए देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज बुधवार को श्रद्धालुओं ने देवी दरबार में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की। शाम को गरबा महोत्सव का धूमधाम के साथ समापन होगा। सिंदरू खेड़ा देवी मंदिर, गरबा चौक अंबे मां मंदिर, दुदेली माता मंदिर मे देर रात तक गरबा नर्तकों ने गुजराती गीतों में डीजे की धुन पर खूब कदम थिरके। ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं दर्शक आज देर रात्रि तक गरबा नृत्य देखने का आनंद लेंगे।







