best news portal development company in india

विनायक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि (गरबा) महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

SHARE:

सुमेरपुर(पाली) विनायक एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट ग्रूप द्वारा संचालित शहर के कोलीवाड़ा रोड, शनिश्चर मंदिर के पास स्थित विनायक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नवरात्रि (गरबा) महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के साइंस , कॉमर्स एवं आर्ट्स के विद्यार्थियों एवं‌ सभी विद्यार्थियों सहित नन्हे – मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों मे भाग लेकर महोत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर बेस्ट डांसर,कपल डांस व बेस्ट मेल-फिमेल गरबा कोस्टयुम प्रमुख गतिविधियां रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के फाउंडर श्री महेश कुमार शर्मा एवं निदेशक श्री हेमन्त कुमार शर्मा ने किया। जिसमें वन्दना सहारण, रूहिका लोहार ,भूमि सोलंकी के ग्रुप ने प्रथम स्थान, दीपिका, साक्षी, राधिका कुमारी के ग्रुप ने द्वितीय स्थान व शिवानी कुमावत , सपना कंवर, सविता के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता बने। इस मौके पर व्याख्याता विक्रम परिहार, केसाराम,साहिल मोहम्मद, गोविन्द वैष्णव एवं वीणा शर्मा, हितेन्द्र जोधा , शिवांगी, मीनाक्षी, उर्मिला, आशा आदि अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें