सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यांं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से अपनी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक लें और लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने इस दौरान निर्धारित 15 विभागों से जुडी कुल 25 फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की उन्होंने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले की रैंक, प्रक्रियारत कार्य व पूर्ण कार्यों आदि की जानकारी ली तथा लंबित कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सानिवि, कृषि विभाग, उद्यानिकी, डिस्कॉम, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, राजीविका सहित विभिन्न विभागों से जुडी जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित कर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गहन मॉनिटरिंग एवं आपसी समन्वय के साथ में अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इससे पूर्व बैठक में जिला कलेक्टर ने सपंर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली तथा निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से पोर्टल पर लॉग इन करने और अधीनस्थ अधिकारियों के स्तर पर दर्ज प्रकरणों व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की समीक्षा करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अति. जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक गोविन्द चौधरी, उप निदेशक सांख्यिकी सीयाराम मीणा, आईसीडीएस के डीडी घेवर राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, जीएमडीआईसी सहीराम विश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।







