best news portal development company in india

महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन हुआ

SHARE:

सिरोही। जिला महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी सभागार में किया गया। बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अंकिता राजपुरोहित द्वारा बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए जिला महिला समाधान समिति के कार्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला साथ ही महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, पिण्डवाडा, रेवदर, आबूरोड़ एवं सिरोही के कार्यों की समीक्षा की गई। वन स्टॉप सेंटर सिरोही में जुलाई 2025 से वर्तमान तक प्राप्त प्रकरणों एवं सफलता की कहानियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।उल्लेखनीय है कि निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा शिवगंज में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गई जिसके अन्तर्गत जारी विभागीय विज्ञप्ति के क्रम में चार आवेदन पत्र प्राप्त हुए। संघर्ष संस्थान लूणोल, मॉण्टेसरी स्कूल संस्कार केंद्र पाली, मदर टेरेसा शिक्षा समिति राजगढ़ (चुरू), प्लान संस्थान जालोर द्वारा भाग लिया गया। जिला महिला समाधान समिति के समस्त सदस्यों की अनुशंषा से प्लान संस्थान जालोर का चयन महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र शिवगंज के लिए किया गया। उल्लेखनीय है कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र द्वारा महिला हित, उत्थान के क्षेत्र में कार्य करते हुए पीडित महिलाओं को परामर्श सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। कार्यक्रम के अन्त में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ’’मेरी आवाज सुनो‘‘ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसके अन्तर्गत सिरोही जिले की समस्त महिलाओं को अपनी बात कहने, शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं करियर काउंसलिंग आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता राजेन्द्र कुमार पुरोहित, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास घेवर राठौड़, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से एस. शर्मा, शिक्षा विभाग से नरेश परमार, पुलिस इंस्पेक्टर अचल दान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिलीप सिहं उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें