best news portal development company in india

भव्य सारंग गरबा महोत्सव बनाने को लेकर युवा एकता मंच की बैठक हुई आयोजित 

SHARE:

भव्य सारंग गरबा महोत्सव में गैर हिन्दू एव गैर सनातनी का प्रवेश निषेध रहेगा

सुमेरपुर(पाली) भव्य सारंग गरबा महोत्सव बनाने को लेकर युवा एकता मंच की बैठक हुई आयोजित। युवा एकता मंच के सचिव विशाल बोराणा ने बताया कि युवा एकता मंच सुमेरपुर- शिवगंज बैठक सुमेरपुर अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह और शिवगंज अध्यक्ष प्रदीप प्रजापत, संरक्षक अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अनोप स्वामी झुपड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक व्यवस्था उपाध्यक्ष हिमांशु परिहार ने देखी हिमांशु परिहार ने बताया कि बैठक में आगामी दिनों में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य ऐतिहासिक गरबा महोत्सव बनाने को लेकर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

सरंक्षक अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पिछले वर्ष जो ऐतिहासिक सारंग गरबा महोसत्व किया गया था। उसी तरह इस वर्ष भी भव्य सारंग गरबा 2.0 महोत्सव किया जाएगा इस वर्ष 11 अक्टूबर 2025 शाम 7 बजे से गरबा महोत्सव पूरी भारतीय संस्कृति के आधार पर मनाया जाएगा। इस बार इस गरबा महोत्सव में विशेष लाइट शो तथा आकाशीय रंगबिरंगी आतिशबाजी एव बाहर से विशेष मशहूर एंकर को बुलाया गया है। साथ ही युवा एकता मंच ने तय किया है कि पूरे कार्यक्रम में पास सिस्टम लागू रहेगा। पास वितरण किये जांएगे पास का कोई शुल्क नही रहेगा नि शुल्क पास दिए जांएगे। परन्तु पास लेना अनिवार्य रहेगा। इस भव्य सारंग गरबा महोत्सव में गैर हिन्दू एव गैर सनातनी का प्रवेश निषेध रहेगा। पूरा सारंग गरबा भव्य, दिव्य एव ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई। इस अवसर पर गुलाब परमार, अरुण देवड़ा, नरेश कुमावत, तरुण कुमार, विनोद प्रजापत, नितिन सुथार, गणपतलाल, सिद्धार्थ परिहार, हर्ष प्रजापत, प्रिंस भाटी, अनीश माली, रविंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, मयूर सोलंकी, विवेक परमार, तेज सुथार, रमेश रावल, ध्रुव सुथार, श्रवण कुमावत, अजय रावल, संजय सुथार, रोहन माली, मुकेश सुथार, हसमुख सुथार, तविश कुंमार, पीयूषपाल सिंह, कपिल, राहुल, महेश , प्रवीण, राज, मनीषा परमार, रेणुका परिहार, खुशी वैष्णव , आशिका मालवीय, कुसुम सिंह , संजना परिहार , इंद्रा कुमारी, फैंसी कुमारी, प्रियंका कुमारी, ललिता, हेमलता, कोमल दवे, वर्षा परिहार, पूनम भाटी, खुशी कंवर सहित अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें