best news portal development company in india

ग्रामीण सेवा शिविरों में सुनी जनसमस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

SHARE:

दुजाना(पाली) राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन ग्राम शिविर प्रभारी मदनलाल मौर्य के सानिध्य में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार विकास अधिकारी प्रमोद दवे व तहसीलदार दिनेश आचार्य की मौजूदगी में राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग,वन विभाग, पशुपालन विभाग, महीला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारीयों ने अपने विभाग की योजनाओं के कार्य सम्पन्न करवाए शिविर में ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 12 पट्टे , 2 जन्म प्रमाण पत्र, एक नरेगा जॉब कार्ड , 7 पेंशन सत्यापन, 540 पशुओं का टीकाकरण,राजस्व विभाग द्वारा 4 बंटवारानामा, 40 गिरदावरी आनलाईन, 11एफ आर सी , 12 शुद्धिकरण, 23 नामांतरण, 14 जाती प्रमाण पत्र,11 मुलनिवास एवं 17 विभागों के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणो का शिविर स्थल पर ही समाधान किया गया।इस दौरान उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार ने आमजन की समस्या‌ए सुनकर कर्मचारियों एवं अधिकारीयो को निस्तारण करने के निर्देश दिए और कई विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों व परिवेदनाओं का तुरंत हाथों-हाथ निस्तारण किया शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, तहसीलदार श्री दिनेश आचार्य प्रशासक कंकू देवी मीणा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश राजपुरोहित, एस डी एम निजी सहायक विकास मीणा,बी एस ओ रामप्रसाद वर्मा,पटवारी करण सिंह भाटी,कनिष्ठ सहायक रतनलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें