पाली। खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में रसद विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि गिव अभियान का उदेश्य पात्र व्यक्तियों को ही इसका लाभ दिलाना है। एवं सक्षम लोगों को स्वेच्छा से इसका त्याग करना चाहिये ताकि पात्रमंद को इसका लाभ मिले। बैठक में उन्होंने एजेन्डावार बिन्दुओ की ब्लाकवार समीक्षा की और प्रगति के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर जिले में संचालित उचित मूल्य की दुकानों की स्थिति के बारें में ब्लाकवार समीक्षा , खाध सुरक्षा एनएफएसए राशन कार्ड वितरण ,साथ ही गिव अप अभियान में अब तक की प्रगति , स्वेच्छा से हटाई गयी यूनिट ,कुल यूनिट ,गिव अप आनलाईन स्थिति की समीक्षा कर निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने खाघ सुरक्षा सूची में नाम जोडने के अभियान की व खाध सुरक्षा 2022 व 25 योजना में आवेदनों की स्थिति व निस्तारण , इसके साथ ही खाध सुरक्षा योजना में आधार सीडिंग की स्थिति की ब्लाकवार व लाभार्थियो के केवाईसी के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने राशन डीलरों के कमीशन तथा परिवहनकर्ताओं के बकाया बिल भुगतान की समीक्ष कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में पाली विधायक भीमराज भाटी ,मारवाड विधायक केसाराम चौधरी , पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी अपनी बात को रखा। बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले में रसद विभाग की योजनाओं की वर्तमान स्थिति प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में रसद अधिकारी मंजीत सिंह ने मीटींग एजेंडा को पीपीटी के माघ्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बैठक में प्रधान मोहिनी देवी ,सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी सुनील भंडारी , पुखराज पटेल , प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, जितेंद्रसिंह आशिया, प्रवर्तन निरीक्षक भरत कुमार, ओमप्रकाश, सहायक प्रशासनिक अधिकारी केशर सिंह, वरिष्ठ सहायक संगीता शर्मा, कनिष्ठ सहायक हेमंत सेन ओर मकसूद, पुखराज, रामसिंह, हरीश शर्मा, इब्राहिम शाह आदि उपस्थित रहे।







