सिरोही। आत्मा सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा एवं समन्वय समिति बैठक जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में जिला मार्गदर्शी अधिकारी एवं संयोजक उम्मेद राम मीणा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त बैंकर्स,उनके नियंत्रक अधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने जिले के साख अनुपात को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक अनुसार 60 फीसदी करने पर जोर देते हुए बैकों के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऋण योजना में ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित कर वंचित लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें साथ ही जिले में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करें उनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजनाओ में अधिकाधिक लोगों का पंजीयन करें। बैठक में आरबीआई एलडीओ विंध्याचल सिंह ने सभी बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने ,डीडीएम नाबार्ड डॉ. दिनेश प्रजापति ने जिले के सभी पात्र एसएचजी ग्रुप को क्रेडिट लिंकेज करें ताकि जिले का साख अनुपात 60 फीसदी हो सके। लीड बैंक अधिकारी उम्मेद राम मीणा ने जिला कलक्टर को आश्वास्त किया कि जिले का साख अनुपात 60 फीसदी करने के लिए लगातार प्रयास जारी है एवं आगामी तिमाही बैठक तक जिले का साख अनुपात 60 फीसदी होने की पूर्ण संभावना है। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को जिले में अधिकाधिक ऋण वितरण करने एवं सरकारी योजनाओं में पात्र लोगों के ऋण आवेदन पत्रों को आरबीआई के मानक समय अनुसार निस्तारण कर बेहतर ग्राहक सेवा करें। बैठक में राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, आरसेटी, फलएलसी, सीएफएल एवं समस्त बैंक प्रतिनिधि समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।







