साण्डेराव(पाली) राजस्थान शिक्षक संघ राधा कृष्णन् का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आज शुक्रवार को निम्बेश्वर महादेव मंदिर स्थित क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला परिसर में आयोजित हुआ। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा ने बताया की सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि टी.आर मीणा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, अध्यक्ष विजयराज बावल सेवानिवृत्त डीईओ,विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अमित मेहता,फालना उद्योग एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा, क्षत्रिय मेवाडा कलाल समाज विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचंद्र गहलोत के आतिथ्य में सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। इसके बाद सम्मेलन के संयोजक कलाराम सोलंकी व सह संयोजक रमेश वछेटा द्वारा द्वारा अतिथियों व भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग टी. आर मीणा ने कहा कि शिक्षकों को भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना होगा। अध्यक्ष विजयराज बावल ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में शिक्षकों को तैयार रहने के लिए कहा।विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अमित मेहता ने भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला।संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा ने ओल्ड पेंशन स्कीम जारी रखने व शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने जिलाध्यक्ष रघुवीर मीणा ने चार सत्रों की बकाया डीपीसी करने, जिला महामंत्री शैतानसिंह सिसोदिया ने स्कूलों मे़ं शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, सुमेरपुर ब्लॉक लक्ष्मणलाल मीणा ने बोर्ड संत्रांक व्यवस्था को पूर्व की भांति जारी रखने,सह संयोजक रमेश वछेटा ने पोषाहार कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने,जिला महामंत्री शैतानसिंह सिसोदिया ने एनपीएस में कटौती कि गई जमा राशि पीएफआरडीए से पुनः राज्य सरकारों को लोटाने की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष हंसाराम मीणा ने स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग की।इस दौरान सम्मेलन में सहयोग करने वाले भामाशाह रमेश वछेटा, शकील मोहम्मद,भंवरलाल भाटी,चंदाराम मीणा,हंसाराम मीणा,सोहन भलवाला का स्वागत किया गया।प्रधानाचार्य प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, कपूरचंद परिहार,शंकरलाल माली, गिरधारी देवडा,सखाराम मीणा, अशोक मीणा,बाबूलाल मीणा,रूपाराम पारंगी,मीठालाल, गोपालराम देवासी,जसाराम सीरवी,सोनाराम,हीरालाल रावलिया, गिरधारी मीणा, पत्रकार नटवर मेवाड़ा,दिलीप नागर उपस्थित रहे। सम्मेलन में पारित प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रस्तावित किये जायेंगें।







