best news portal development company in india

सिंदरु गांव में नवरात्रा के पांचवें दिन गरबों में जमने लगी रंगत, महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर किया मन मोहक गरबा नृत्य

SHARE:

गरबा महोत्सव की रंगत पकड़ने लगी,दूर-दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु भक्तगण

शारदीय नवरात्रा महोत्सव में देर रात तक जमने लगी गरबों की धूम,गरबो का रंग धीरे-धीरे बढ़ने लगा है

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर मांगी मंन्नते, दिन भर मां भवानी के देवरों में लगीं रहीं श्रद्धालुओं की रेलमपेल

साण्डेराव(पाली) उपखंड क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अब देर रात्रि तक गरबा नृत्य की धूम जमने लगी है। वहीं ग्रामीणों का रूझान भी गरबा कार्यक्रम की बढ़ने लगा है। मां भवानी के देवरों में रोजाना सुबह-शाम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के सिंदरू गांव में स्थित अंबे माता मंदिर (खेड़ा देवी) परिसर में नवयुवक मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ के सानिध्य में 42 वीं वर्षगांठ पर आयोजित गरबा महोत्सव का रास जमने लगा है। उपखंड़ क्षेत्र सिंदरू गांव में लम्बे समय से सुव्यवस्थित तरीके से यहां पर कार्यकर्ता अपने स्तर पर शांति व सुरक्षा का जिम्मा लेकर व्यवस्थित रूप से गरबा आयोजन कर रहे हैं। यहां पर आज महिलाओं के साथ बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर आर्केस्ट्रा पार्टी की ओर से प्रस्तुत म्हारो सोना रो घडोलियो,,,,, पर शानदार भक्तिमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा। साण्डेराव में स्थित अम्बिका मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह से ही श्रृद्धालु भक्तों ने स्कंदमाता की बड़े ही श्रृद्धा व आस्था भाव से पूजा अर्चना‌‌ कर भक्तों ने मां को नारियल,चूनर सहित प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। यहां पर दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रह तथा देर शाम गरबा नृत्य की धमचक शुरू हो जाती है जो देर रात तक जारी हैं।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें