best news portal development company in india

कामधेनु पुत्र 36 कौम नंदी शाला मे भामाशाह परिवार द्वारा बेसहारा गोवंशो के लिए 5.51 लाख रूपये लागत से विशाल  टिनशेड बनवा कर किया भेंट 

SHARE:

सुमेरपुर(पाली) कामधेनु पुत्र 36 कौम नंदी शाला मे भामाशाह परिवार द्वारा बेसहारा गोवंशो के लिए 5.51 लाख रूपये लागत विशाल टिनशेड बनवा कर भेट किया। नंदी शाला समिति सचिव राजेश जोशी ने बताया की भामाशाह परिवार द्वारा बेसहारा गोवंश नंदियों के लिए विशाल टिनशेड बनवा कर नंदी शाला सेवा समिति क़ो सुपुर्द किया। वर्तमान मे नंदी शाला मे लगभग पांच सो उन्नीस बेसहारा गोवंश मौजूद है उसके लिए भामाशाह परिवार के उत्तम चंद जैन ने बताया की शहर में घूम रहे बेसहारा नंदीयो के लिए सर्दी, गर्मी एवं वर्षा से बचाव के लिए उपयुक्त टिनशेड कामधेनु नंदी शाला जाखा नगर मे निर्माण किया गया।

जिससे नंदियों क़ो शहर से सुरक्षित एवं व्यवस्थित पालन पोषण देखभाल हो सके जैन ने बताया की नंदी शाला सेवा समिति की व्यवस्था क़ो देखते हुए विशाल शेड निर्माण करवाया गया है। जिससे बेसहारा शहर मे घूमने वाले गोवंशो क़ो सुरक्षित एक जगह पर रखा जा सके। वही नंदी शाला समिति द्वारा जल्द ही इस शेड का लोकार्पण भामाशाह परिवार के सहयोग से किया जायेगा। इस शेड मे गवान एवं पानी अवाला भी बनाया जायेगा। जिससे गोवंशो क़ो पर्याप्त सुविधा मील जाएगी। शेड निर्माण की देखरेख समिति के अध्यक्ष किशोर भाटी उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, रूपाराम देवड़ा, नैनमल सोनी आदि लगे हुए है।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें