best news portal development company in india

“वोट चोर, गद्दी छोड़: सुमेरपुर में कांग्रेस का ‘हस्ताक्षर ही बचाएगा लोकतंत्र’ अभियान”

SHARE:

नारे ही नहीं, तंज भी फटा – “कांग्रेस जिंदाबाद, गद्दी वालों को अलविदा।”

सुमेरपुर(पाली) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली द्वारा लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के विरोध में वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। अभियान को लेकर नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान एवं संगठन मंडल की बैठक कल मंगलवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सान्निध्य में आयोजित हुई। बैठक में सुमेरपुर पीसीसी प्रभारी मकसूद अहमद एवं डीसीसी प्रभारी जयेश सोलंकी व आमीन अली उपस्थित रहे। बैठक काे संबाेधित करते हुए मेवाड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने वोटों की चोरी का पर्दाफाश किया है। यह लड़ाई संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुरक्षा की है। चुनाव मोदी सरकार ने वोटों की चोरी करवाकर बेईमानी से सत्ता हासिल की है। जनमत का अपमान कर गद्दी नहीं बचा पाएंगे वोट चोर। अब समय आ गया है कि ऐसे वोट चोरों को गद्दी से उतारा जाए और जनता को उनका वास्तविक प्रतिनिधित्व मिले। युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा की हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव जहाँ हर सर्वे कांग्रेस की सरकार बता रहा था वहाँ अप्रत्याशी परिणामों ने सबको अचंभित कर दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली देहात की बैठक रोहिणी माता गौशाला गुंदोज में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य मे आयाेजित हुई।

इस दाैरान हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम काे पाली देहात कांग्रेस अध्यक्ष गणेश कुमार, सुमेरपुर ब्लाॅक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा सहित अन्य वक्ताओ ने भी संबाेधित किया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस माैके पर गुलाबसिंह गिरवर, रतन पुरी, इंद्र सिंह निबाडा, बाबूलाल मीणा, पोकर मीणा, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश कुमावत, मुकेश बारोलिया, हरिप्रसाद मीणा, जेठू सिंह राजपुरोहित, छगनलाल सोलंकी, पूर्व सरपंच प्रभुराम मीणा, रतनाराम मीणा, महासचिव सुखदेव जिनगर, धनराज मेघवाल, बाबुलाल मीणा, दिनेश डरी, हरिराम, पर्वत मेघवाल, जिला ब्लाॅक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी देहात पाली हनुमान मीणा, प्रकाश डिंगाई, मानसिंह रामनगर, जगदीश राजपुरोहित, शैतान कुमार, राजेंद्र सिंह, कैलाश गोयल, नासिर खान, कमलेश चौहान, लखन मीणा सहित सैकड़ो जिला, देहात, ब्लाॅक कार्यकारिणी पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें