सुमेरपुर(पाली) अतिवर्ष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सुमेरपुर से जखोड़ा रोड के निर्माण के लिए भूमि पूजन स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। जाखोड़ा गांव में स्थित अनोप स्वामी मंदिर के पास हुए भूमि पूजन समारोह में संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर से जाखोडा 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा बनने वाली यह सड़क 7 मीटर चौड़ी और डबल रोड बनेगी। सुमेरपुर से फालना जाने वाली मुख्य सड़क है। इसी रोड पर उप पंजीयक विभाग, कोर्ट और अन्य सरकारी भवन भी है। जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। अतिवृष्टि में ये सड़क बिल्कुल जर्जर हो गई थी। और जर्जर होने से इस सड़क पर चलना और भी दुश्वार हो गया था।

कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा में अनेक सड़कें स्वीकृत करवाई है। लगभग सभी जगह काम शुरू करवा दिया गया है। जोराराम कुमावत ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रगतिशील है और हरसंभव विकास कार्य करवाया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार में सड़कों के नाम से कोई स्वीकृती जारी नहीं होने से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल हो गया था। जिससे स्थिति और भी विकट हुई थी। वर्तमान सरकार ने आते ही इनको सेक्शन जारी करवाई और इनका कार्य शुरू करवाने का काम किया है। यही नहीं पिछली सरकार की नाकामियों की वजह से इस सड़क की स्वीकृति नहीं हो पाई थी। अब यह सड़क के स्वीकृत होने से आमजन को फायदा मिलेगा। सड़क निर्माण के बाद पराखिया, खिंदारा गांव, फालना सहित आस-पास के अन्य गांवों के लिए आवागमन में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में भाजपा नेता करण सिंह नेतरा, राजेंद्र सिंह कोलीवाड़ा, पाली सरस डेयरी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, सुमेरपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष पुखराज सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह, भाजपा सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, बांकली मंडल के हड़मत सिंह, लालाराम देवासी, सरपंच भगताराम देवासी, इंद्रसिंह जाख़ोड़ा, रामसिंह, मुकेश मोदी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।







