best news portal development company in india

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किसान गौरव पथ रोड का किया भूमि पूजन

SHARE:

आठ करोड़ रुपए की आएगी लागत, पांच माह में होगी तैयार किसान गौरव पथ रोड 

सुमेरपुर(पाली) जवाई बांध रोड किसान गौरव पथ सीसी रोड के निर्माण के लिए भूमि पूजन कल मंगलवार को स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। मंडी के गेट नंबर दो के सामने वाली रोड से कार्य शुरू किया गया है। आठ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस गौरव पथ को फरवरी-2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री कुमावत ने बताया कि पहले जर्जर हो चुकी राजगुरु सर्कल से जवाई बांध की और जाने वाली रोड बनाई जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से राजगुरु सर्किल से कृषि उपज मंडी के आगे जहां तक डिवाइडर बना हुआ है। वहां 2 किलोमीटर लंबी और दोनों साइड 7-7 मीटर चौड़ी नई सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सीसी रोड 8 इंच मोटी बनाई जाएगी। कुमावत ने बताया कि 2 किलोमीटर लंबी और दोनों साइड 7-7 मीटर चौड़ी नई सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 74.48 लाख रुपए की लागत से एक मीटर चौड़े डिवाइडर बनेंगे। जिनकी फाउंडेशन से ऊंचाई 2.5 फीट और मोटाई 5 इंच होगी। 50.30 लाख की लागत से रोड के दोनों तरफ ब्लॉक भी लगाए जाएंगे। जहां जरूरत होगी वहां इनका उपयोग किया जाएगा। 16 स्थानों पर क्रॉसिंग पाइप डाले जाएंगे, ताकि कभी पानी, बिजली, इंटरनेट या अन्य लाइनों की जरूरत पड़े तो बिना सड़क तोड़े कार्य हो सके। उन्होंने बताया कि रोड बनने के बाद अगले 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार की खुदाई या तोड़फोड़ की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

इस मौके पर भाजपा नेता करण सिंह नेतरा, राजेंद्र सिंह कोलीवाड़ा, पाली सरस डेयरी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, सुमेरपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष पुखराज सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह, भाजपा सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष रविकांत, बांकली मंडल के हड़मत सिंह, लालाराम देवासी, सरपंच भगताराम देवासी सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारीगण मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें