best news portal development company in india

सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर पितरो का तर्पण किया

SHARE:

साण्डेराव (पाली) स्थानीय नगर सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में सर्व पितृ अमावस्या पर लोगों ने अपने पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करने को लेकर दान पुण्य करते हुए विशेष पूजा-अर्चना कर विभिन्न तरह के बनाएं व्यंजनों का भोग लगाया। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 62 मीठड़ी नदी पुलिया के नीचे मीठडी नदी की बहती अविरल धारा के पास आज सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर सर्व पितरों को विधि विधान पूर्वक तर्पण किया गया। सर्वप्रथम प्रात: स्नान ,विष्णु पूजन ,मालय श्राद्ध कर्म एवं देव ऋषि पितृ तर्पण किया गया विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रौ के साथ पंडित राजेंद्र शास्त्री,पंडित महावीर प्रसाद सुमित शास्त्री और पंडित पुष्प दत्त द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा पितृपक्ष की तीन पीढियो एवं मातृ पक्ष की तीन पीढियो का तर्पण करवाया गया। इस अवसर पर रघुनाथ सिंह पुनाङिया,राजेंद्र सिंह ढारिया,नरपत सिंह,सुरेश सिंह अखेराजोत,इन्द्र सिंह,जीतू देवासी,कुशाल सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद सहभोज का आयोजन किया गया इसमें सभी लोगों ने खीर पुरी का स्वाद प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें