सुमेरपुर(पाली) अखिल मेघवाल विकास संस्था ने राजस्थान प्रदेश का संभाग स्तरीय द्वितीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत। प्रदेश अध्यक्ष कस्तूराराम परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में पाली, सिरोही व जालौर से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के हाथों 173 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रदेशभर से मेघवाल समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।

इस मौके पर मंत्री कुमावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा से ही क्रांति लाई जा सकती हैं। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास हो सकता है। कुमावत ने भीमराव अंबेडकर की पंक्ति को ध्यान में रखते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा शिक्षा से ही उसे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। बेटा ओर बेटी में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटियों को भी पढ़ना चाहिए क्योंकि बेटियां भले ही जन्म एक घर में लेती हैं पर दो-दो कुटुंब को संभालती है बेटियों की शिक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रदेश अध्यक्ष का कस्तूरा राम परिहार का माला साफ़ा पहनाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की बधाई दी। इस मोके पर कस्तूरा राम परिहार, तगाराम राठौर धनाराम सोलंकी, फूलाराम भारद्वाज डॉक्टर भगवानलाल पाररंगी दिनेश कुमार वाघेला, श्रवण मोबारसा, सुरेश मेघवाल नेतरा, राजाराम राठौर, देशाराम गहलोत, हेमाराम राठौर, जसराम सिंघवी, गोविंद परिहार, रुपाराम परिहार, रमेश परिहार,नारायण डाबी, प्रकाश चंद्र गहलोत हिम्मत राम मेघवाल शंकरलाल रमेशा, मांगीलाल पमारर, रमेश आगलेचा और शेषाराम रांगी माइक संचालन रमेश शरेल ने किया मेघवाल सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।








