384 लोगों ने शिविर में विभिन्न बिमारियों की जांच करवा कर निःशुल्क इलाज करवाया
ढोला(पाली) उपखंड क्षेत्र के ढोला गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अन्तर्गत शिविर का स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजन किया गया।इस शिविर मे नारी स्वास्थ्य तथा महिलाओं के रक्त मे हिमोग्लोबिन की जांच कर एनिमिक ए़व असँक्रामणिय रोगो की पहचान, महिलाओं की बी पी तथा शुगर की जाँच कर ईलाज किया गया। साथ ही आँख, दांत, बाल तथा स्त्री रोगो का भी गहन चिकित्सा की गई। इस शिविर मे टी बी के रोगियो को किट भी उपलब्ध कराया गया। ढोला गांव के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खुन की जांच तथा महिलाओं तथा किशोरियों को मासिक धर्म तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित जानकारी दी गई।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर मे कुल 384 लोगो का ईलाज किया गया साथ ही एनसीडी स्कीनिँग के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के शिविर मे एनसीडी बी पी शुगर के रोगियो के 269 की स्कीनिँग की गई , मातृ एव शिशु के स्वास्थ्य अन्तर्गत ओरल ब्रेस्ट सवाइकल कैँसर की स्कीँनिँग 184 महिलाओ की जाँ की गई। इसके आलावा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच सहित विभिन्न बीमारियो का समाधान किया गया।







