सुमेरपुर(पाली) पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कल अपने प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की ग्राम पंचायत डिंगाई, गुंदोज व पोमावा का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केबिनेट मंत्री कुमावत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांवों में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत डिंगाई में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि वे जन समस्याओं के समाधान के प्रति कृतसंकल्पित हैं और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और लोगों को यह विश्वास हो चुका है कि प्रदेश में राजस्थान सरकार उनके सपनों को साकार करने वाली सरकार है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सहायता राशि एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किये। इस दौरान सरपंच प्रेम कुमारी ने स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत द्धारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कार्यवाहक बीडीओ गोपाल, पाली एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत, पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी, डिंगाई की प्रशासक प्रेम कुमारी, खोड़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह खरोखड़ा, ग्राम सेवक मोतीलाल, पुखराज पटेल आदि मौजूद रहे।

गुंदोज में लाभार्थियों को सौंपे पट्टे
स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्राम पंचायत गुंदोज में आयोजित ग्राम सेवा शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं और उनकी क्रियान्विति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली। शिविर में मंत्री कुमावत ने नामांतकरण, सहमति विभाजन, आवासीय पट्टा, बीज मिनीकिट का वितरण किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी राशि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सहायता राशि से लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा राशि का चैक भी सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को बॉन्ड सौंपा और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान किया। कुमावत ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। इस दौरान मंत्री कुमावत ने एक पेड़, मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। सरपंच दिनेश बंजारा ने स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत द्धारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पाली तहसीलदार कलपेश कुमार, सरपंच दिनेश बंजारा, जिला प्रवक्ता मंगलाराम प्रजापत, बूथ अध्यक्ष गुड़ा एंदला भंवर सिंह, गुंदोज मंडल के महामंत्री यशवंत सैन, प्रजापत पंचायत समिति सदस्य नारायण व रमेश आदि मौजूद रहे। इसी तरह पोमावा में कुमावत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकरियों से उनका समाधान कराया।








