पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव 2025 ग्राम पंचायत/ब्लॉक एव जिला स्तर आयोजन किया जाएगा। खेलो में पंजीकरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 सिंतबर 2025 तक हो रहा है। इसका आयोजन आगामी दिनों में होना है। जिसमें युवा-युवाओं एव आमजन रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रतिभागी बन सकता है जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन देना है। यह महोत्सव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया। सांसद खेल उत्सव के रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक करवाने के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। जिसमें पूर्व सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी, दिनेश त्रिवेदी व्याख्याता एवं ईश्वर सिंह ने जिले के विभिन्न ग्रामीण शहरी गैर और राजकीय विद्यालय का दौरा कर पंजीकरण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्देश्य संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर के खेल आंदोलन को सशक्त और दिशा प्रदान करना है। यह महोत्सव खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, स्वदेशी और मुख्यधारा के खेलों को प्रोत्साहित करने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और फिट इंडिया अभियान को समर्थन देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पाली जिले के पाली संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्रों के 8 ब्लॉक, 260 ग्राम पंचायतें और 65 नगरीय निकायों (नगर निगमों) के वार्ड शामिल हैं।







