best news portal development company in india

ग्रामीण सेवा शिविर,आमजन को मिली राहत,15 ऑफलाइन पट्टे और 10 स्वामित्व योजना के पट्टे जारी किए

SHARE:

पाली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे ग्रमीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओ का समाधान हो रहा है व इनके अनेक कार्य हो रहे है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पंचायत समिति पाली की ग्राम पंचायत सोनाईमांझी और सोडावास में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय सोनाईमांझी में आयोजित शिविर में जिला परिषद पाली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी और पंचायत समिति पाली की प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल उपस्थित रहे। सीईओ मुकेश चौधरी ग्राम वासियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविर में उपस्थित रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किए की पात्र आमजन को शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करावे। प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिले और उनकी पात्रता अनुसार लाभ भी मिले। सोड़ावास शिविर प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी मनोज कुमार भाटी ने बताया कि शिविर में वंचित परिवारों को 15 ऑफलाइन पट्टे और 10 स्वामित्व योजना के पट्टे जारी किए गए,166 व्यक्तियों की चिकित्सा जांच की गई, 4 भूमि के बंटवारे, नामांतरण किए गए, 310 पशुओं की जांच की गई,9 पालनहार योजना के आवेदन तैयार किए गए, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों द्वारा 38 व्यक्तियों को चिकित्सा लाभ दिया गया।इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें