सुमेरपुर (पाली) अखिल मेघवाल विकास संस्था राजस्थान की ओर से आगामी 21 सितम्बर को शहर के तखतगढ़ रोड स्थित सदा आश्रम में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कस्तूराराम परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत रहेंगे। इस अवसर पर पाली, सिरोही और जालौर जिलों के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 173 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्रिका सौंपी तथा समारोह में पहुंचने का आग्रह किया। इस दौरान गणेश सोनल, हिम्मतराम कोलीवाडा, सुरेश कुमार नेतरा, नेनाराम रामनगर, रमेश आगलेसा, रमेश कुमार परिहार, मांगीलाल परमार, शंकर लाल रमेशा और नारायण डाबी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी नारायण डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुमेरपुर के सदा आश्रम में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।







