साण्डेराव (पाली) स्थानीय नगर के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सांडेराव की कक्षा 8 की छात्रा छवि कंवर चौहान पुत्री रणवीर सिंह चौहान सांडेराव का खेल टाईक्वांडो जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर सांडेराव वासियों ने स्कूल परिवार के साथ छात्रा छविकंवर चौहान का पुष्पहार के साथ जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई किया। इस दौरान प्रधानाचार्य कपूर चंद परिहार, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़,एडवोकेट जयपाल सिंह राणावत,शौतान सिंह राजपुरोहित,महावीर मेवाडा सांडेराव,नीलम राठौर,दिनेश सिंह सिसोदिया,प्रकाश चंद सहित छात्र-छात्राए उपस्थित थे।







