सुमेरपुर(पाल) पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कल बुधवार को शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति सुमेरपुर से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच, अथक मेहनत और निस्वार्थ सेवाभाव से देश के करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आई है। मोदी की इसी जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन पर शहरी सेवा शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया है। इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राहत पहुंचेगी और उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा।

एक ही छत के नीचे होगा समाधान
मंत्री कुमावत ने कहा कि मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को ध्येय मानते हुए राज्य सरकार ने जनता की सेवा के लिए शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया है। इससे आमजन का जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, ब्लैक स्पॉट खत्म करने, सड़कों, नालियों तथा सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरूस्त करने, पार्कों-चौराहों के सौंदर्यकरण सहित विभिन्न जन उपयोगी कार्य किए जाएंगे। कुमावत ने कहा कि ये शिविर वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेंगे। यहां जन्म,मृत्यु, विवाह पंजीकरण, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस और सीवर कनेक्शन जैसी सेवाएं तत्परता से मिलेंगी। साथ ही, लीज होल्ड, फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे तथा नामांतरण और नाम हस्तांतरण जैसे कार्य भी नई गति से पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविरों के आयोजन में प्रधानमंत्री का गरीब उत्थान का संकल्प समाहित है। कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉलों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चैक एवं अन्य लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। उन्होंने आमजन से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड़, प्रधान उर्मिला कंवर गजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पूनमसिंह परमार, दिनेश सिंह राजपुरोहित, नगरपालिका के ईओ नरपत सिंह, पंचायत समिति के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमावत, मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक शिवराज सिंह बिठिया, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।







