best news portal development company in india

सरकारी विद्यालयों में मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन, अभिभावक-शिक्षक बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया मंथन

SHARE:

साण्डेराव(पाली) उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय विद्यालय मे शिक्षा विभाग की और से आयोजित सरकारी विद्यालयों में मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) आयोजन हुआ। आरपी हरिराम कलावंत ने बताया कि अभिभावक स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई और प्रगति पर चर्चा की। विभाग का मानना है कि यह पहल न केवल बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाएगी बल्कि अभिभावक और शिक्षक के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी। पिछले कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों की छवि में बदलने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल शिक्षा के बाद अब नियमित मेगा पीटीएम इन्हीं प्रयासों की कड़ी हैं। प्रधानाचार्य कपूरचंद्र परिहार ने बताया कि जब अभिभावक स्कूल की गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़ेंगे तो बच्चों का सीखने का स्तर अपने आप बेहतर होगा। पीटीएम में प्रखर पठन अभियान की योजना, लक्ष्य और प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया। विभाग का मानना है कि जब बच्चा देखता है कि माता-पिता और शिक्षक साथ बैठकर उसकी पढ़ाई पर चर्चा कर रहे हैं तो उसमें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना दोनों बढ़ती है। साथ ही जब अभिभावकों जानेंगे कि बच्चे को किन विषयों में कठिनाई है तो वे घर पर भी अतिरिक्त सहयोग कर पाएंगे और लगातार अभिभावकों से मिलकर रिपोर्ट देने से शिक्षकों को भी अपनी पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारनी होगी। इस दौरान महेंद्र गहलोत, लालाराम, कैलाश बावल, उम्मेदकंवर, धीरेंद्र राठौर, कपूराराम, पूनम कुमारी, प्रकाश चंद, मनोहरलाल, ताराचंद सहित छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें