सुमेरपुर (पाली) विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहे सुमेरपुर विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में एक और अध्याय जुड़ गया है। इसी बजट सत्र-2025-26 में सुमेरपुर ब्लॉक के अणगौर गांव में स्वीकृत हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अब अपने स्वयं के भवन में होगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भवन निर्माण के लिए 41 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। विधायक के प्रयासों से पहले उप स्वास्थ्य केंद्र व अब इसी केंद्र के भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर होने पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय ग्रामीणों और चिकित्सा विभाग के स्टाफ ने उनका आभार व्यक्त किया है। इस राशि से लेबर रूम, वेटिंग हॉल, ओपीडी रूम, वार्ड, स्टाफ क्वार्टर व शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र भवन में संचालित इस पीएचसी में निरंतर रोगियों की बढती संख्या को देखते हुए यहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात कर भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करवाई। मंत्री कुमावत ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बजट जारी करने पर सीएम भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार जताया।







