कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कार्मिकों को नशे से दूर रहने तथा लोगों को जागरूक करने की दिलाई शपथ
अवैध मादक पदार्थों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1933 पर देकर अभियान में भागीदार बने – फलौदी विधायक
फलौदी। नशे के विरुद्ध आमजन का युद्ध “मिशन प्रण” अभियान का शुभारंभ आज मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान व विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया। कार्यालय में अधिकारियों व कार्मिकों को नशे से दूर रहने तथा लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला कलक्टर व विधायक ने दो जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई। समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत ने बताया कि एक वैन शहरी क्षेत्र में तथा दूसरी वैन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करेंगी। फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आमजन का युद्ध है। जिसमें समाज की भागीदारी सबसे आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1933 पर सूचित करें। विधायक ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने का प्रयास करें और स्वस्थ समाज की नींव रखें। उन्होंने कहा कि नशे के दंश को केवल व्यक्ति नहीं बल्कि उसका परिवार तथा पीढ़ियों को झेलना पड़ता हैं। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में सामाजिक सरोकार के तहत जागरूक करें तथा अभियान में अपनी भूमिका निभाएं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण, एसीईओ गौतम चौधरी, उपखंड अधिकारी पूजा चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।







