हरिशंकर मेवाड़ा ने साधा केबिनेट मंत्री पर निशाना- पार्षद जितना असर भी नहीं
जवाई बांध की 418 बीघा जमीन बेचने की तैयारी, पर्यटन हब बनाकर दिलाएं रोजगार- मेवाड़ा
सुमेरपुर(पाली) क्षेत्र में बदहाल हो रही आमजन को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर आमजन का आक्रोश आज साेमवार को सड़कों पर नजर आया। कांग्रेस की अगुवाई में निकाली गई जनआक्रोश वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। बाइक, कार व अन्य वाहनाें के विशाल काफिले के साथ पुरे शहर में रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व कांग्रेस के सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने किया। रैली उपखंड कार्यालय पहुंचकर आमसभा में बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लिया गया। अंत में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। कार्यक्रम के सफल आयाेजन में ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, नगर उपाध्यक्ष शैतान कुमार, नासिर खान, कैलाश गाेयल, लखन मीणा, मानसिंह रामनगर, कमलेश चाैहान, शंकर देवासी, मुकेश बाराेलिया, अमृत परिहार, जेपाराम देवासी, अल्केश परिहार, सुरेन्द्र परमार, अन्नराज मेवाड़ा तखतगढ़, पाली देहात ब्लाॅक अध्यक्ष गणेशराम, अानंद सिंह देवड़ा, मूलसिंह बलाना, मनाेहर खिवांदी, प्रमोद बारोलिया,ललित मीणा,अर्जुन देवासी गाेगरा, तेजसिंह रामनगर आदि का सहयाेग रहा।

सुबह नीलकंठ मंदिर से रवाना हुई रैली ओर शहरभर में किया प्रदर्शन सुबह तकरीबन 11:30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर से वाहन रैली का आगाज हुआ जो वाहन रैली जैन बोर्डिंग, राजगुरु सर्कल, जवाई बांध रोड, मंडी परिसर, आर्य समाज सर्कल, भैरू चौक, गांधी मूर्ति सर्कल होते हुए पुराना पाली बस स्टैंड और तहसील रोड से रैली उपखंड कार्यालय पहुंची। मार्ग में रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। कई व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने भी रैली में समर्थन जताया। वहीं सबसे खस्ताहाल जवाई बांध मार्ग पर गड्ढाें में कमल का निशान लगी तख्तियां लगाकर अनाेखा प्रदर्शन करते हुए कमल गिरा गड्ढें में के मार्फत सड़काें की दयनीय स्थिति काे दर्शाया गया।

मंत्री के घर के पास तक की सड़कें टूटी
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि कैबिनेट मंत्री के घर के पास की सड़कों पर भी चलना मुश्किल है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
हरिशंकर मेवाड़ा ने साधा निशाना, मंत्री बनकर भी पर पार्षद जितना असर नही
विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में विधानसभा क्षेत्र के कई गांव नोवी, सोनपुरा, कोरटा, खिंदारा आदि का संपर्क कट जाता है। नाेवी गांव तो पूरी तरह टापू बन जाता है। उन्होंने मंत्री जोराराम कुमावत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल माला पहनने और साफा लेने तक सीमित हैं। जनता की समस्याओं से उनका कोई वास्ता नहीं है। मे चुनाव जरूर हारा, लेकिन जब सुना कि कुमावत मंत्री बने हैं तो सोचा कि अब कुछ विकास होगा।

लेकिन मंत्री होते हुए भी उनके पास पार्षद जितनी भी ताकत नहीं है। मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि बिजली की हालत इतनी खराब है कि आए दिन बार-बार अघाेषित कटौती से लोग परेशान हैं। साल-साल भर डिमांड भरने के बाद भी कनेक्शन नहीं हाे रहें हैं।
जवाई पर कांग्रेस ने हमेशा सकारात्मक राजनीति की, सुरंग छाेड़ी करने 100 कराेड़ दिए
मेवाड़ा ने जवाई बांध को लेकर कहा कि यह अब राजनीति का केंद्र बन गया है। केवल कांग्रेस ही बांध काे लेकर सकारात्मक राजनीति कर रहीं हैं। जबकि 2013 की सभा में खुद पीएम मोदी ने इसे भरवाने का वादा किया था। लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि तब के विधायक मदन राठौड़ ने माला व साफा नहीं पहनने की कसम खाई थी। जब तक जवाई नहीं भरता। लेकिन अब सब वादे हवा हो गए। जबकि अशाेक गहलाेत ने सुरंग काे छाेड़ा करने 100 कराेड़ दिए जिसका काम अंतिम चरण में हैं।

जवाई बांध की 418 बीघा जमीन पर उठाए सवाल
मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार ने जवाई बांध के नीचे की 418 बीघा भूमि ईआरपीसी के नाम करवा दी। सरकार इसे पूर्वी राजस्थान में पानी सप्लाई के नाम पर बेचना चाहती है। जबकि इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री कुमावत को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने भी गांव में बिजली समस्या काे लेकर कहा कि ढाणी में 5 दिन तक ट्रांसफार्मर जलने से बिजली नहीं हैं। अधिकारी काे बाेले ताे कहते हैं ट्रांसफार्मर नहीं हैं। पाली से आएगा ताे लगाएंगे। अन्य नेताओं ने भी सरकार को घेरा सभा को कांग्रेस नेताओं जगदीश राजपुरोहित, चतराराम मेघवाल, महेश जोशी, सुभाष मेवाड़ा, शंकर देवासी, डायाराम मीणा, खेतसिंह, महेश परिहार, अन्नराज मेवाड़ा, नेपाल सिंह पावा, आनंद सिंह, शोभा सोलंकी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने एक सुर में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर सरकार और मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। जनसभा के बाद रैली उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां एसडीएम काे ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगें क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण, बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान, तखतगढ़ व सुमेरपुर नगर में जलापूर्ति व्यवस्था राेजाना व दुरुस्त करने, फसल खराबे की गिरदावरी करवाने, तखतगढ़ में बिफरजाॅय तूफान के हालात ना हाे पानी निकासी की व्यवस्था करवाने, जवाई बांध की भूमि जाे ईआरपीसी में ली जा रहीं हैं उसे पर्यटन क्षेत्र में विकसित कर रोजगार सृजन करना व ग्रामीण क्षेत्रों का बारिश में संपर्क टूटने की समस्या का स्थायी समाधान करवाने की मांग की गई।

उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने जनहित में समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान शंभुराम मीणा, सुभाष मेवाड़ा तखतगढ़, हरिश मीणा, नरेश कुमावत, भरत बाेराणा,बगदाराम, अमरसिंह चंपावत, भावेश सेन, हिम्मत गहलाेत, जाेबसिंह परमार, पालडीजाेड़ प्रशासक महेंद्रसिंह मेवाड़ा, महबूब खां, विनाेद नाेवी, नेतरा प्रशासक छगन साेलंकी, यशपाल सिंह पराखिया,सदाराम दुजाना, थानाराम घांची पालड़ी, दौलतराम रोजड़ा, अचलाराम पुराडा, अर्जुन, मनोहर सिंह जी दुजाना, फुयाराम भारुण्दा,संजय सहित सैकड़ाें कि संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।







