best news portal development company in india

साण्डेराव के भुवनेश्वर सिंह राणावत का राज्य स्तर पर हुआ चयन

SHARE:

साण्डेराव(पाली) उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के भुवनेश्वर सिंह राणावत को राज्य स्तर पर चयनित होने पर समाज बंधुओं सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जनप्रतिनिधियों सहित समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने राणावत कों बंधाई देते हुए फुला-मालाओ से स्वागत किया गया। कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर से 21 सितंबर तक बाँरा में आयोजित होने वाली 69 वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता में साण्डेराव गाँव के भुवनेश्वर सिंह राणावत का चयन हुआ है। जो जोधपुर जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राणावत का चयन मारवाड़ माध्यमिक विद्यालय रायसर सेखला जोधपुर से हुआ है। तथा वे वर्तमान में मयूर चौपासनी स्कूल जोधपुर के छात्र हैं। भुवनेश्वर सिंह राणावत को राज्य स्तर पर चयनित होने पर कोच कुलदीप सिह को बधाई दी गई।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें