साण्डेराव(पाली) भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है और ऐसे में सामाजिक संरचनाएं टूटती हैं। संरचनाओं के टूटने का असर लोगों की मानसिकता पर गहरा पड़ता है। तय है इससे हर उम्र और हर तबके के लोगों पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्या जो सामाजिक बदलाव हो रहा वो सही है? जिन हालात में हम रह रहे हैं क्या उससे हम संतुष्ट हैं? क्या समाज के हर तबके तक वो सारी चीज़े पहुंच रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है? इन सारे सवालों से जूझना ज़रूरी है। और गंभीरता से सोचना ज़रूरी है। ये सारी चिंता है यह बातें अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के पाली जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता महावीर मेवाड़ा सांडेराव ने अपने जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन दिया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय सांडेराव संचालिका बीके कंचन पांडे ने कहा कि हर दिन एक नई सौगात देकर जाता है। एक नई उपलब्धि देकर जाता है। जरूरत है हम लोगों को जागरुक होने की। सब की खुशी में खुशी मनाने की। यही भावना हमें सफलता की ओर लेकर जाएगी। आज दौड़ भरे युग में खुशियां कम होती जा रही है। ऐसे में पैसा और सुख समृद्धि होते हुए भी इंसान खुश नहीं रहता। ऐसे में हमें छोटी-छोटी खुशियों का सहारा लेना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों से ही जीवन भरपूर होता है। यह बात सच है कि छोटे-छोटे खुशियों के पल ही हमारे जीवन को बड़ा बनाते हैं। किसी थिंकर ने एक बात कही है कि जिंदगी बेशक छोटी हो पर महान होनी चाहिए। उल्लास,उमंग और खुशियों से ही जीवन महान होता है, इसी सोच के साथ आज का हमारा दिन सभी के भले के लिए हो। सभी की खुशियों के लिए हो। परमात्मा ने सभी को जीवन बख़्शा है। खुशियां बख़्शी है। तो आज का दिन हमारे लिए प्रेरणादायक रहेगा। इस मौके पर बीके कंचन बहन,उमा बहन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहनलाल चौधरी,नवरंगलाल सैनी,घेवरचंद चौहान, दिवेश सुथार, अशोक सुथार,कानाराम, मोहम्मद इब्राहीम सिलावट, सहित प्रबुद्धजनों ने मेवाड़ा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।







