सिरोही। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन स्वामी नारायण मंदिर हॉल मे कल 16 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे से किया जायेगा। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर अल्पा चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के राजकीय विद्यालयो एवं महाविद्यालयों की 500 से अधिक बालिकाए इस कार्यक्रम में भाग लेगीं। जिला कलक्टर द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम बनाई गयी है। जिनके द्वारा विद्यार्थियो को मार्गदर्शन दिया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उप वन संरक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ,संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ,संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, उपनिदेशक उद्योग विभाग, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, उपनिदेशक समेंकित बाल विकास सेवाएं, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, श्रम कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, राजीविका, लीड़ बैंक अधिकारी आदि के द्वारा अपने-अपने विषय के संबंध में विद्यार्थियो को जानकारी देने के साथ ही उनकी जिज्ञासा का समाधान किया जायेगा।







