सिरोही। सामुदायिक भागीदारी से स्वच्छता के सिद्धांतों को बढावा देने को उत्सव के रूप में मनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिनका उद्देश्य व्होल ऑफ गवर्नमेंट ओर व्होल ऑफ सोसायटी के दृष्टिकोण से पर्यावरण अनुकूल ओर शून्य अपशिष्ट समारोह के लिए मानक स्थापित करना है। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 को विधिवत शुभारम्भ 17 सितम्बर को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर रैली के आयोजन के साथ किया जाएगा। इसी दिन ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।उन्होंने बताया कि इस के तहत जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी एवं प्रतिभागी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अभियान के सहायक नोडल अधिकारी होंगे। ब्लॉक स्तर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति नोडल अधिकारी एवं प्रतिभागी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अभियान के सहायक नोडल अधिकारी होंगे। पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी यथा सहायक अभियंता, अतिरिक्त विकास अधिकार, सहायक विकास अधिकारी व अन्य पंचायत समिति अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे।







