सुमेरपुर(पाली) स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कल रविवार को जिलेभर से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अफसरों को दूरभाष पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने मंत्री कुमावत के समक्ष बिजली, पेयजल, सड़क व चिकित्सा संबंधी समस्याओं को रखा। इस दौरान कुमावत ने विद्युत निगम के एक्सईएन को जिन इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। उनमें स्थायी समाधान के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए संभावनाएं तलाशने का आदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के ईओ को शहर की गलियों व सड़कों तथा नालियों की साफ-सफाई कराने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने तथा सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश को गौशाला में पहुंचाने के निर्देश दिए। मंत्री ने पीएचईडी के जेईएन को शहर में नियमित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पाबंद किया गया। बारिश की वजह से खराब व क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पेचवर्क करने के लिए पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया।







