सुमेरपुर(पाली) चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों यथा वर्षा ऋतू में अतिवृष्टि से डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसे घातक बीमारिया फैलने की आशंका को देखते चिकित्सा विभाग की फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करो की टीम ने एंटी लार्वा एक्टिविटी के जाखामाता क्षेत्र के साथ पुरे उपखण्ड क्षेत्र मे सर्वें कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया l सर्वें अभियान की समीक्षा करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चुण्डावत ने बताया की मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। जब वह संक्रमित व्यक्ति के रक्त में प्लास्मोडियम परजीवी को इंजेक्ट करता है ये परजीवी पहले यकृत में और फिर लाल रक्त कोशिकाओं में बढ़ते हैं और संक्रमित व्यक्ति के काटने पर मच्छर भी संक्रमित हो जाता है इस प्रकार से एक दूसरे को संक्रमित करते है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ महिपाल सिंह परमार ने बताया की वर्तमान वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि होने के कारण चारों तरफ पानी भर गया है जिसके कारण सभी जगह पर मच्छर पैदा होने की प्रबल संभावना को ध्यान मे रखते हुए एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाई जा रही है इस एक्टिविटी मे एमएलओ के साथ टेमिफास पैराथ्रम का प्रयोग करते हुए मच्छरो के लार्वा को मारने के लिए लार्वा रोधी बॉल का प्रयोग करते हुए सर्वें अभियान चलाय जा रहा है। डॉ परमार ने बताया की सुमेरपुर शहरी क्षेत्र मे बारह टीम द्वारा मारुधरा ऐप्स के माध्यम से सर्वें का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। आप सभी गणमान्य नागरिकों से अपील है की मच्छर जनित बीमारी से बचाब के लिए स्वयं सजग रहते हुए समाज के आम नागरिक को भी जागरूक करें ताकि वर्षा का पानी छत पर या पंछीयो के परिंडे कूलर पशुओ की खेली जैसे स्थानों पर जमा नहीं होवे l तथा यदि किसी स्थान पर पानी जमा है तो पानी की तुरंत सुखाकर मच्छर जनित बीमारी से बचाव अभियान मे सहायक बने। शहरी सेक्टर के प्रभारी डॉ तारा चंद ने बताया की मच्छरों से डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया, पीला बुखार और वेस्ट नाइल वायरस जैसे कई गंभीर रोग फैलते हैं. ये बीमारियाँ मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलती हैं और कुछ मामलों में जानलेवा भी हो सकती हैं इन बीमारियों से बचाव के लिए रुके हुए पानी को हटाना, मच्छर भगाने वाली दवा का इस्तेमाल करना और पूरी बाजू के कपड़े पहनना महत्वपूर्ण है इस लिए आप सभी लोग स्वयं जागरूक होकर पुरे समाज को स्वस्थ रखने मे अपने नागरिक कर्तब्य का पालन करना आवश्ययक है।







