best news portal development company in india

जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए वाटर पंप द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया अवलोकन

SHARE:

सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने आज रविवार को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए वाटर पंप द्वारा निकासी के लिए संचालित कार्यों का अवलोकन किया।इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने जिला चिकित्सालय सिरोही के जनाना परिसर में स्थित मोर्चरी भवन एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का निरिक्षण किया। उन्होंने निरिक्षण के दौरान मोर्चरी भवन एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियो को संयुक्त रूप से पानी के निकासी के संबन्ध में स्थायी समाधान करते हुये भविष्य में जलनिकासी के लिए नाले के निर्माण करवाये जाने के लिए निर्देश दिये। इसके पश्चात मदर मिल्क बैंक एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड के गैलेरी के गेप को पूर्ण करने एवं निर्माण कार्य केमलबे के ढेर से क्षतिग्रस्त हुई ड्रेनेज पाईपलाईन को भी ठीक करवाये जाने के लिए एनएचएम उदयपुर को अवगत करवाये के लिए निर्देश प्रदान किये। एवं जनाना चिकित्सालय परिसर के उपर बने 50 बैडेड वार्ड को तत्काल दूरस्त कर हैण्डेड ऑवर की कार्यवाही के लिए आरएसआरडीसी को निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारियो, कार्मिकों एवं ठेकेदारो की बैठक आगामी 17 सितंबर को रखे जाने के संबन्ध में भी निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दामोदर देवासी सहित अन्य उपस्थित।रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें