सांसद चौधरी ने किया शुभारंभ खेलों से फिट रहने का दिया मंत्र
पाली। 10वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल पुरूष एवं 9वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा वॉलीबॉल पुरूष प्रतियोगिता का शनिवार को बांगड स्टेडियम में प्रातः भव्य शुभांरभ हुआ जिसका पाली सांसद पीपी चौधरी ,संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह व जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विधिवत दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि खेलो के माध्यम से तन और मन स्वस्थ् रहता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी मंशा है कि देश के युवा व नागरिक स्वस्थ रहे और फिट रहे जिसके फिट इडिया मुहिम भी चलायी गयी है। उन्होंने सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले और खेलों में जिस प्रकार टीम भावना होती है खेल में और काम में टीम भावना का महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने इस आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और आयोजन को सफल बनाने का व खेलों को उस भावनानुरूप खेलने के लिये कहा। इससे पहले कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि चौधरी ने प्रतियोगिता में मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण किया गया साथ ही खेल के लिये शपथ भी दिलायी और विभिन्न जिलों की टीमों के खिलाडियों से मिले और प्रथम वॉलीबाल मैच डीडवाना कुचामन वसे अलवर मैच का प्रथम शॉट भी लगाया।
प्रतियोगिता में 34 जिलों की 57 टीमें भाग ले रही है
प्रतियोगिता में 34 जिलों की 57 टीमे भाग लेंगी जिसमें बालीवाल की 28 व बास्केटबाल की 29 टीमें है। प्रतियोगिता में आज वॉलीबाल के सभी लीग मैच बांगड स्टेडियम के चार कोर्ट में प्रत्येक कोर्ट पर 8 गु्रप की टीमो के 9-9 मैच आयोजित हो रहे है।
बास्केटबाल के मैच का आयोजन
इसी प्रकार बास्केटबॉल में 8 गु्रप में 4 कोर्ट पर 9-9 लीग मैच का आयोजन, पीएमश्री बांगड विद्यालय, रेनबो स्कूल, खेल संकुल में मैच हो रहे है। इस अवसर स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एडीएम डॉ बजरंग सिंह, एडीएम सिलिंग अश्विनी के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, युआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, खेल अधिकारी एलडी वैष्णव जयपुर सचिवालय खेल अधिकारी मालती चौहान सभी संबंधित विभागों के 34 जिलो के बास्केटबाल व वॉलीबाल के खिलाडी व गणमान्यजन व अन्य मौजूद रहे।







