छह दिन बाद दोपहिया-तिपहिया यातायात शुरू, भारी वाहन अब भी बंद,
25.66 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, शिलान्यास जल्द
सुमेरपुर (पाली)। लगातार बारिश और जवाई बांध के गेट खोलने से आई बाढ़ ने 6 सितंबर को शिवगंज-सुमेरपुर को जोड़ने वाली पुलिया को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके चलते दोनों कस्बों के बीच का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और हजारों लोग मजबूरन हाईवे का लंबा व जोखिम भरा रास्ता अपनाने लगे। छह दिन से बंद पड़ी इस पुलिया पर शुक्रवार को स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर पुलिया की सुरक्षा जांच करवाई। जांच के बाद उन्होंने राहत देते हुए आदेश दिए कि फिलहाल दोपहिया व तिपहिया वाहनों का आवागमन शुरू किया जाए। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि भारी वाहनों की आवाजाही अभी संभव नहीं है और कुछ दिन बाद ही शुरू होगी।
*नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण*
निरीक्षण के दौरान बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक जमावड़ा नजर आया। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी पूर्व विधायक तारा भंडारी मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत व प्रताप परमार महामंत्री हिम्मत दाना, सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, शिवगंज मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर सुमेरपुर एसडीएम कालूराम कुम्हार, शिवगंज एसडीएम नीरज, नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी निरीक्षण में शामिल हुए।

*25.66 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल*
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि शिवगंज-सुमेरपुर को स्थायी समाधान देने के लिए नया पुल बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2024-25 के बजट में पुल निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने संशोधित प्रस्ताव तैयार कर 25.66 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर ली है। अब बरसात का सीजन समाप्त होते ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
*आमजन को मिली आंशिक राहत, इंतजार अभी बाकी*
फिलहाल लोगों को दोपहिया-तिपहिया आवागमन की राहत तो मिल गई है, लेकिन भारी वाहनों के लिए रास्ता खुलने में समय लगेगा। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से व्यापार, स्कूल-कॉलेज और अस्पताल जाने वाले आमजन को पिछले छह दिनों से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही नया पुल बनकर तैयार होगा और हमेशा के लिए यह समस्या खत्म होगी।







