पाली। “संकल्प” एचईडब्ल्यू के तहत 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयुक्त एवं उप निदेशक महिला अधिकारिता भगीरथ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज गुरूवार को कानूनी जागरूकता विषय एवं 2 से 12 सितम्बर तक के विषयों पर मॉडर्न कम्प्युटर में कार्यशाला आयोजित कर महिला प्रशिक्षणार्थियों के साथ सेशन आयोजित किया गया। कार्यशाला में डीएचईडब्ल्यू से जेण्डर स्पेसलिशट राजश्री द्वारा कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को महिलाओं के विरूद्ध अपराधों संबंधित कानूनो की जानकारी दी गयी। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 85, 74, 75, 79, 78 में दिए गए सजा के प्रावधानों के बारे में बताया गया। च्व्ैभ् ।बज 2013 ;च्तमअमदजपवद व िैमÛनंस भ्ंतंेेउमदज व िॅवउमद ंज ॅवताचसंबम ।बज, 2013द्ध के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ैीम ठवÛ पोर्टल संबंधित जानकारी जिसमे कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न संबंधित शिकायत पोर्टल पर किस प्रकार दर्ज की जा सकती हैं, की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत शपथ दिलवायी गई एवं पीसीपीएनडीटी ;च्ब्च्छक्ज्द्ध अधिनियम 1994 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रणजीत सिंह राजपुरोहित निदेशक मॉडर्न कम्प्यूटर्स,फैकल्टी गायत्री गोड़ एवं विक्रम शर्मा प्रधानाचार्य हंस निर्माण सरस्वती विद्यालय व 25-30 बालिकाए उपस्थित रही।







